Shimla News: राजधानी शिमला के कच्चीघाटी में एक भीषण आग की घटना सामने आई है, जिसमें एक निजी होटल के कमरे में अचानक लगी आग से महाराष्ट्र के एक युवा पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोरेगांव निवासी 24 वर्षीय रितेश पुडाले के रूप में की गई है।

आशीष और अवधूत किसी तरह कमरे से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश रितेश आग की चपेट में आ गया और कमरे में ही फंस गया। होटल प्रबंधन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने कमरे से रितेश का जला हुआ शव बरामद किया। घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आशीष की शिकायत पर बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का सटीक कारण सामने नहीं आया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर घटना की गहन जांच कर रहे हैं।
- Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन, गाड़ियां बही, देखें Video
Shimla: होटल के कमरे में लगी आग, ज़िंदा जलकर पर्यटक की दर्दनाक मौत..!