शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला के जुब्बल में भीषण (Fire in Shimla) आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार जुब्बल के परोंठी में रविवार रात कई घरों में भीषण आग लग गई। इसमें 9 परिवारों के लगभग 81 कमरे जलकर राख हो गए। आग की यह घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है। अब तक इस आगजनी में लगभग 7 करोड़ रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकि है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अजय पांटा के रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह भड़की, जिसमें आग ने 9 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते घरों से बाहर निकाल दिया था।
आग लगाने की सूचना पर जुब्बल के अलावा कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव फायर स्टेशन से भी छह से सात दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। मगर, तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग पर सोमवार सुबह सात बजे तक काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि जुब्बल के परौंठी गांव में यह हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ है। हादसे के दौरान कुछ परिवार के लोग घटना के समय घर पर नहीं थे। ऐसे लोग कुछ भी सामान घरों से बाहर नहीं निकाल पाए। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है।