Document

Shimla News : जुब्‍बल में आग ने मचाया तांडव, 9 परिवार हुए बेघर, 7 करोड़ से अधिक के नुकसान का अंदेशा

Fire in Shimla, shimla news

शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला के जुब्‍बल में भीषण (Fire in Shimla) आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार जुब्बल के परोंठी में रविवार रात कई घरों में भीषण आग लग गई। इसमें 9 परिवारों के लगभग 81 कमरे जलकर राख हो गए। आग की यह घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है। अब तक इस आगजनी में लगभग 7 करोड़ रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकि है।

kips1025

जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अजय पांटा के रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह भड़की, जिसमें आग ने 9 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते घरों से बाहर निकाल दिया था।

आग लगाने की सूचना पर जुब्बल के अलावा कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव फायर स्टेशन से भी छह से सात दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। मगर, तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग पर सोमवार सुबह सात बजे तक काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि जुब्बल के परौंठी गांव में यह हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ है। हादसे के दौरान कुछ परिवार के लोग घटना के समय घर पर नहीं थे। ऐसे लोग कुछ भी सामान घरों से बाहर नहीं निकाल पाए। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है।

HIMACHAL दौरे पर होंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda, 5 जनवरी को सोलन-शिमला में करेंगे जनसभा

UPI Changes from 1st Jan 2024: इन लोगों के Gpay, Paytm, Phonepe अकाउंट आज से बंद हो जाएंगे, कहीं आप तो नहीं है इस लिस्ट में..

Maternity Benefit Act : हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रेग्नेंट महिलाओं को आवश्यक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने का दिया निर्देश

Shimla News: आधी रात को सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, कोटखाई के SDM झुलसे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube