शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला के 16 मील के नजदीक एक पांच मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। बिल्डिंग गिरने की वीडियो भी सामने आई है। घटना के दौरान बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस भवन में चल रहे लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रावास को खतरा भांपते हुए पहले ही खाली करवा दिया था।
जानकारी के मुताबिक, जमींदोज हुई इमारत के साथ दूसरे प्लॉट पर कटिंग का काम चल रहा था। इसी के चलते इस इमारत में दरारें आ गई। दरारें आने के बाद मकान की नींव कच्ची हुई और यह बड़ा हादसा हो गया। जमींदोज हुई इमारत के ठीक पीछे लॉ यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग भी है। ऐसे में उस इमारत को भी खतरा पैदा हो चुका है।
बताया जा रहा है कि जो इमारत दोपहर के वक्त गिरी, उसका इस्तेमाल पेइंग गेस्ट के तौर पर होता था। यहां यूनिवर्सिटी के छात्र ही बतौर पेइंग गेस्ट रह रहे थे। इमारत के आसपास पहले ही दरारें आने के चलते इसे खाली करवा लिया गया था। ऐसे में इस बड़े हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि मकान मालिक की उम्र भर की पूंजी मकान के साथ ही मिट्टी हो गई।
Himachal News: बड़ी ख़बर! गेस्ट शिक्षक भर्ती नीति पर आगामी आदेशों तक रोक
Solan News: धर्मपुर में राजस्थान परिवहन निगम की बस और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत
Ram Mandir का निर्माण नहीं है बल्कि सांस्कृतिक भारत का उदय : बिंदल