शिमला ब्यरो |
Shimla News: शिमला जिला पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने अंतर्गत बाघी में रोहड़ू नारकंडा बस में छिपाकर ले जाई जा रही चिट्टे की बढ़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 107.93 ग्राम चिट्टे के साथ चार आरोपियों को धरा है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोटखाई पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिमला से एएसआई अंबी लाल के नेतृत्व में आई पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को कोटखाई के बाघी घाट में बस को रोककर तलाशी ली। चार आरोपी बस में चिट्टे की खेप के साथ बैठे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों से 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह पुत्र कौल राम निवासी गांव तपड़ोग (ननखड़ी), विपिन श्याम पुत्र जय सिंह निवासी गांव खुलीघाट (ननखड़ी), रमन पुत्र स्व. मोती राम निवासी गांव बनी (ननखड़ी), गणेश पुत्र मोहन लाल निवासी गांव शाना पोखरा (नेपाल) के रूप में हुई है।
कोटखाई पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इस वर्ष पकड़ी गई अब तक की चिट्टे की सबसे बढ़ी खेप है। माना जा रही है कि चारों व्यक्ति चिट्टे के सप्लायर हैं। चिट्टे की सप्लाई में कौन-कौन शामिल है, पूछताछ के दौरान इसका खुलासा होगा।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शिमला से आई पुलिस के स्पेशल सेल ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।