Shimla News: बीते दिनों समेज हुई त्रासदी (Samej Tragedy) के बाद से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद हुए है। इनको मिलाकर अभी तक शवों की संख्या 14 हो गई है। प्रथम दृष्टया में दो शव पुरुषों के हैं और एक लड़की का शव है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है।
इसके साथ ही एक अन्य शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। यह भी प्रथम दृष्टया में महिला का बताया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि शव क्षत-विक्षत है। शवों को रेस्क्यू किया जा रहा है जिसके बाद इन्हे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन कुल्लू को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।
हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते (31 जुलाई ) बुधवार रात को आई तबाही में कई परिवार उजड़ गए। प्रदेश में अब भी छह जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद 53 लोग लापता हैं। इनमें रामपुर के समेज में 36, बागीपुल में पांच, मंडी के राजबन और कुल्लू जिले के श्रीखंड में दो-दो लोग लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की ओर से लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
- Jeffrey Vandersay की फिरकी में उलझी टीम इंडिया, 32 रनों से हारी..!
- जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!
- Suzlon Share Price Today: सुजलोन के शेयरों में आई गिरावट, 1.47% लुढ़का भाव
- Kangra News: पालमपुर की बेटी डॉ. श्वेता सूद को पुणे में मिला ‘बेस्ट इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन’ अवार्ड