Document

HP University: होस्टल की 5वीं मंजिल से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत

HP University: होस्टल की 5वीं मंजिल से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत

HP University: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टल से एक दु:खद खबर सामने आई है। जहाँ 5वीं मंजिल से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात हुआ है , इस घटना के बाद होस्टल में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र की पहचान अखिल के रूप में हुई है जोकि किन्नौर का रहने वाला था।

kips

मिली जन्कारती के मुताबिक मृतक युवक विधि विभाग (लॉ) में प्रथम वर्ष की छात्र था। युवक होस्टल की 5वीं मंजिल से कैसे गिरा, फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई।

उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई छात्र की मौत को लेकर मुखर हो गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन (HP University Administration) के खिलाफ कुलपति एवं प्रति कुलपति का विरोध व घेराव किया जा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय में आज ईसी कार्यकारी परिषद की बैठक भी होनी है, जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube