Document

HPU में पीएचडी की 173 सीटों के लिए 7 फरवरी तक आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पीएचडी की सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है।

kips1025

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में खाली 173 पीएचडी की सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय ने सात फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए है।प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता शर्तों का विस्तृत ब्योरा विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।


जानकारी के अनुसार एचपीयू में गणित विभाग में सात, फिजिक्स में 16, केमिस्ट्री में 8, बायो टेक्नोलॉजी में 7, कंप्यूटर साइंस में 12, समाज शास्त्र में 2, सोशल वर्क में एक, विधि विभाग में तीन, बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट में 6, कॉमर्स में 9, साइकोलॉजी में 5, इंग्लिश में 15, राजनीति विज्ञान में 10, हिंदी में 8, इतिहास में 5, शारीरिक शिक्षा में 7, टूरिज्म में 6, पत्रकारिता में 1, लाइफ लांग लर्निंग में 4, विजुअल आर्ट में 3, शिक्षा विभाग 24, परफार्मिंग आर्ट म्यूजिक में 5, लोक प्रशासन में तीन सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा योगा स्टडीज में एक और संस्कृत विभाग में पीएचडी की पांच सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

गौरतलब है कि पीएचडी में प्रवेश की तय की गई प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा 80 अंक की होगी, जबकि बीस अंक तय नियमों अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें यूजीसी- नेट, जीएटीई वेलिड स्कोर प्राप्त अभ्यर्थियों को का 20 अंक, एसएलईटी क्वालीफाई अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में 15 अंक, एचपीयू से एम फिल, एलएलएम और एम टेक डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को 10 अंक अंक मिलेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षित श्रेणी एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम पात्रता के रखे गए 55 फीसदी अंकों में पांच प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों को 80 अंक की प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी पास मार्क्स रहेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube