शिमला |
Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जिला शिमला द्वारा संचालित CPLI योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज दिनांक 18 मार्च 2024 को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती नीना मेहता ने भी अपने विचार रखे । संस्था के संस्थापक केशव राम ने इस कार्यक्रम को सफल बनानें हेतु स्कूल प्रबंधन व विशेष तौर पर संस्कृत के अध्यापक ईश्वर शर्मा का धन्यवाद किया। संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व नीलम चौहान द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने वार्ड में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।
Himachal News: चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल के गृह सचिव अभिषेक जैन को पद से हटाया गया
Shimla News: दु:खद ! हिमाचल के पूर्व आईएएस के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
SC-ST Development Fund: एससी-एसटी विकास निधि के लिए “स्पेशल एक्ट” बनाने के लिए मुहिम तेज हुई