शिमला |
Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जिला शिमला द्वारा संचालित CPLI योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज दिनांक 18 मार्च 2024 को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।
मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित CPLI योजना के एरिया कॉर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी कि पिछले लगभग एक माह से नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी 34 वार्ड में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज संजौली स्कूल के बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में कपिल शर्मा व उनकी टीम ने बेहतरीन स्किट के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को प्यार व समय देनें पर जोर दिया । नुक्कड़ में दिखाया कि माता पिता के ध्यान न देने से किस तरह एक किशोर नशे के चुंगल में फंस जाता है व उसका अंजाम क्या होता है । नुक्कड़ में कपिल शर्मा के साथ श्रुति रोहटा ,अमित , रोहित ने अपने दमदार अभिनय से अभिभावकों व उपस्तिथ अध्यापकों को सोचने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक केशव राम ने संस्था व नशा मुक्त भारत के बारे में जानकारी दी ।
मनोवैज्ञानिक ज्योति शर्मा ने अभिभावकों से रिहेबलीटेशन सेंटर के अपने दिल दहला देने वाले अनुभव सांझा किये । उन्होने बताया कि कैसे शिमला के युवा भी इस नशे की गर्त में अपनी जान गवां रहें हैं ।
CPLI योजना के एरिया कॉर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल ने अभिभावकों को अपने बच्चों को किशोरावस्था में नशे की लत से बचानें हेतु विशेष ट्रेनिंग पर जोर दिया उन्होंने कहा कि समाज में केवल एक दूसरे पर हम दोषारोपण कर रहें हैं जिस से किसी का भला नही होनें वाला हमें अपने बच्चे व अपना घर बचानें के लिए खुद आगे आना होगा ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती नीना मेहता ने भी अपने विचार रखे । संस्था के संस्थापक केशव राम ने इस कार्यक्रम को सफल बनानें हेतु स्कूल प्रबंधन व विशेष तौर पर संस्कृत के अध्यापक ईश्वर शर्मा का धन्यवाद किया। संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व नीलम चौहान द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने वार्ड में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।
Himachal News: चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल के गृह सचिव अभिषेक जैन को पद से हटाया गया
Shimla News: दु:खद ! हिमाचल के पूर्व आईएएस के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
SC-ST Development Fund: एससी-एसटी विकास निधि के लिए “स्पेशल एक्ट” बनाने के लिए मुहिम तेज हुई