Shimla News: शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में स्थित ग्राम पंचायतों देवत, बंटा, पौडिय़ा, रुस्लाह और झिकनीपुल के निवासी इन दिनों तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। सोमवार शाम को तेंदुए ने एक पांच साल की बच्ची को पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।
