Shimla News: चौपाल उपमंडल में तेंदुए का हमला: पांच साल की बच्ची को उठाया.!

Photo of author

Tek Raj


Shimla News: स्कूटी पर घर जा रहे पुलिस जवान व उसकी बहन पर तेंदुए ने किया हमला

Shimla News: शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में स्थित ग्राम पंचायतों देवत, बंटा, पौडिय़ा, रुस्लाह और झिकनीपुल के निवासी इन दिनों तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। सोमवार शाम को तेंदुए ने एक पांच साल की बच्ची को पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।

kips600 /></a></div><p>घटना उस वक्त हुई जब प्रकाश नेपाली, जो एक स्थानीय बागीचे में काम कर रहे थे, अपने परिवार के साथ अपने डेरे में बैठकर आराम कर रहे थे। उनकी पांच साल की बेटी अनुषा अचानक बाहर खेलते हुए डेरे से बाहर चली गई। झाडिय़ों में छिपा हुआ तेंदुआ पल भर में बच्ची को अपने पंजों में पकड़कर झाडिय़ों की ओर खींच ले गया।</p><p>घटना के तुरंत बाद, परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर तेंदुआ घायल बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। बच्ची के कंधे और पीठ पर तेंदुए के पंजों से गहरे घाव हो गए। उसे तुरंत नेरवा अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया और बाद में परिजनों ने उसे घर वापस ले लिया। इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे इस घटना के बाद खासतौर पर बच्चों के बाहर जाने को लेकर सतर्क हो गए हैं।</p><h3><strong>क्या बोले अधिकारी </strong></h3><p>वन मंडलाधिकारी चौपाल, जंगबीर सिंह दुल्टा ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शाम के बाद घरों से बाहर न निकलें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पहले से ही एक पिंजरा इलाके में लगाया गया है। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के आने-जाने के रास्तों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद दूसरे पिंजरे को स्थापित किया जाएगा ताकि तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिल सके।</p><ul><li><a href=GEMS एजुकेशन ने स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन के साथ दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से एक की शुरुआत की
  • Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!
  • Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!
  • Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी..!
  • EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!
  • Parade of Planets: 396 साल बाद आसमान में एक लाइन में दिखेंगे 6 ग्रह, जानें कब दिखेगा ये दुर्लभ नजारा..?
  • ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कसौली की वादियों में बने इस पांच सितारा रिजॉर्ट में बेहद गोपनीय तरीके से की शादी..!
  • Himachal News: कसौली में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति  होगी सरकार के अधीन, 42 बीघा भूमि पर सरकार का कब्जा तय..!
  • Shimla: सीएम सुक्खू ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन 
  • Tek Raj

    संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

    Join WhatsApp

    Join Now
    x
    Popup Ad Example