Shimla: ठियोग में पेयजल सकंट पर लोगों ने काटा बवाल, एसडीएम दफ्तर का किया घेराव.!

Photo of author

Tek Raj


Shimla: ठियोग में पेयजल सकंट पर लोगों ने काटा बवाल, एसडीएम दफ्तर का किया घेराव.!

Shimla News: शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में गर्मियों की शुरुआत से पहले ही पेयजल संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां के निवासियों को पिछले 10-15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं मिली है, जिसके कारण गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया और घंटों तक धरना दिया।

kips600 /></a></div><p>इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात रहे। उल्लेखनीय है कि ठियोग के कई गांवों और इलाकों में पिछले कई हफ्तों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। लोगों का कहना है कि पहले भी यहां पेयजल आपूर्ति में घोटाले हुए हैं, और अब पानी की किल्लत ने उनकी समस्याओं को दोगुना कर दिया है।</p><div class=
Herbal Remedies to Prevent Hair Fall in Winter – Shahnaz Husain

प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और उन्हें हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही स्थिति सुधारने के लिए कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन और बढ़ेगा। गौरतलब है कि 2024 में ठियोग में 1.13 करोड़ रुपये के पेयजल घोटाले का मामला सामने आया था, जिसमें 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया और विजिलेंस ने मामला दर्ज किया।

इस घोटाले में बाइक, ऑल्टो कार और होंडा सिटी जैसे वाहनों का इस्तेमाल कर पानी ढुलाई दिखाई गई थी, जबकि कई इलाकों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को इस घोटाले में शामिल अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ठियोग में हर साल गर्मियों में पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन जाती है। इस साल भी जल शक्ति विभाग को टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है, लेकिन यह व्यवस्था भी अपर्याप्त साबित हो रही है। निवासियों का कहना है कि सरकार को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए, नहीं तो हर साल यह संकट गहराता जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example