Himachal Gaurav Award-2024: पूनम ठाकुर (एच.पी.आर.एस.), सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, को सरकारी राजस्व का रिकॉर्ड उच्च संग्रह, सार्वजनिक क्षेत्र और सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, असाधारण प्रदर्शन एवं उपलब्धियां हासिल करने के लिए 15 अगस्त 2024 को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जिला मंडी के संधोल की निवासी पूनम ने 1996 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने 1998 बैच में हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक्षा में आबकारी और कराधान विभाग के पदों में टॉप किया। सहायक आयुक्त राज्य कर और आबकारी के पद पर कार्यरत पूनम ठाकुर वर्तमान में आर्थिक खुफिया इकाई में मुख्यालय शिमला में तैनात हैं। उनका विवाह डॉ. राजेश राणा से हुआ है, जो जिला अस्पताल शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और बाल विशेषज्ञ हैं। उनकी एक बेटी है, जो एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रही है।
