शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला पुलिस नशा तस्करों पर सख्ती से कर्रवाई कर रही है। हाल ही में शिमला पुलिस में रोहड़ू के नशा तस्कर की 52 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज (Drug Smuggler’s Property Frozen) किया है। यह कार्रवाई एसपी संजय गांधी के निर्देशों पर एसएचओ रोहड़ू ने की। इस फ्रीजिंग ऑर्डर को कंपीटेंट अथॉरिटी (केंद्र सरकार) ने भी कन्फर्म कर दिया है।
दरअसल, रोहड़ू पुलिस ने कुछ महीने पहले नशा तस्करी (Drug Supply) के एक मामले में थाना रोहड़ू के तहत एनडीपीएस का एक मामला पेश आया था इस मामले में आरोपी अंकेश कुमार से 43.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। साथ ही 1,76,175 रुपए कैश भी बरामद किया गया था। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी की 18 लाख की गाड़ियां भी फ्रीज करने की तैयारी इसी मामले में आरोपी की 18 लाख रुपए की गाड़ियां भी फ्रीज करने की तैयारी है।
एसपी शिमला संजीव गांधी (SP Shimla Sanjeev Gandhi) ने इस तस्कर की 52 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि शिमला पुलिस जिले में नशे की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय रूप से कम कर रही है। इसका बड़ा उदाहरण यह है कि हाल ही में शिमला पुलिस ने रोहड़ू के नशा तस्कर की 52 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज की है। आने वाले दिनों में भी शिमला पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।