Shimla News: राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद (Shimla Masjid Controversy) के बाद देवभूमि संघर्ष समिति ने अब संजौली में रेहड़ी फहड़ी वालों को सनातनी पहचान वाले बोर्ड बांटे हैं। इन बोर्डों पर सनातनी सब्जी वाला लिखा गया है। संजौली शहर (Sanjauli City) में तमाम रेहड़ी फहड़ी वालों को ये बोर्ड बांटे गए हैं।
दरअसल, संजौली में मस्जिद विवाद के बाद से रहड़ी फहड़ी वालों से नेम प्लेट लगाने की मांग होने लगी थी। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी बयान दिया था औऱ जिस पर खासा बवाल हुआ था। लेकिन अब देव भूमि संघर्ष समिति ने पहल करते हुए इस तरह के बोर्ड बांटे हैं।
देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने बताया कि हम सब्जी विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हम सनातन सब्जी (Sanatani Sabji Wala) वाला का बोर्ड लगा रहे हैं। साथ ही एक पहलू यह भी है कि जो रोहिंग्या टाइप के लोग यहां आ रहे हैं, उन्हें बॉयकॉट करने का भी अभियान हम चला रहे हैं। इसलिए हमने यह मुहिम शुरू की है और संजौली में बोर्ड लगाए हैं। साथ ही दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि अपने हिंदू भाइयों से सब्जी खरीदें और बाहरियों का बॉयकॉट करें।
बता दें कि दो पक्षों की लड़ाई से शुरू हुए संजौली मस्जिद विवाद के बाद पुरे प्रदेश में विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था। साथ ही यूपी की तर्ज पर पूरे प्रदेश में रेहड़ी फहड़ी वालों को नेम प्लेट लगाने के मांगी की गई थी और जमकर विवाद भी हुआ था। फिलहाल, मस्जिद को लेकर मामला शांत है लेकिन देवभूमि संर्घष समिति लगातार मामले को उठा रही है।
- Himachal: मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला में ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण
- Glycerin Beauty Benefits: सर्दियों में खूबसूरती का राज़ ग्लिसरीन, इन तरीकों से करें इस्तेमाल
- Solan News: कसौली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का रेबीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
-
Shimla: पुलिस को चकमा देकर दुष्कर्म के मामले में सजा काटा रहा कैदी हुआ फरार,