Document

Shimla News: संजौली में दुकानों पर लगाए गए ‘सनातनी सब्जी वाला’ के बोर्ड

Shimla News: संजौली में दुकानों पर लगाए गए ‘सनातनी सब्जी वाला’ के बोर्ड

Shimla News: राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद (Shimla Masjid Controversy) के बाद देवभूमि संघर्ष समिति ने अब संजौली में रेहड़ी फहड़ी वालों को सनातनी पहचान वाले बोर्ड बांटे हैं। इन बोर्डों पर सनातनी सब्जी वाला लिखा गया है। संजौली शहर (Sanjauli City) में तमाम रेहड़ी फहड़ी वालों को ये बोर्ड बांटे गए हैं।

kips

दरअसल, संजौली में मस्जिद विवाद के बाद से रहड़ी फहड़ी वालों से नेम प्लेट लगाने की मांग होने लगी थी।  इस संबंध में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी बयान दिया था औऱ जिस पर खासा बवाल हुआ था।  लेकिन अब देव भूमि संघर्ष समिति ने पहल करते हुए इस तरह के बोर्ड बांटे हैं।

देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने बताया कि हम सब्जी विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हम सनातन सब्जी (Sanatani Sabji Wala) वाला का बोर्ड लगा रहे हैं। साथ ही एक पहलू यह भी है कि जो रोहिंग्या टाइप के लोग यहां आ रहे हैं, उन्हें बॉयकॉट करने का भी अभियान हम चला रहे हैं। इसलिए हमने यह मुहिम शुरू की है और संजौली में बोर्ड लगाए हैं।  साथ ही दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि अपने हिंदू भाइयों से सब्जी खरीदें और बाहरियों का बॉयकॉट करें।

बता दें कि दो पक्षों की लड़ाई से शुरू हुए संजौली मस्जिद विवाद के बाद पुरे प्रदेश में विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था। साथ ही यूपी की तर्ज पर पूरे प्रदेश में रेहड़ी फहड़ी वालों को नेम प्लेट लगाने के मांगी की गई थी और जमकर विवाद भी हुआ था। फिलहाल, मस्जिद को लेकर मामला शांत है लेकिन देवभूमि संर्घष समिति लगातार मामले को उठा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube