Sanjauli Masjid Controversy Case: राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद में हाल ही में AIMIM नेता शोएब जमई द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद यह विवाद और उलझता जा रहा है। जहाँ इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष बढ़ता नजर आ रहा है, वहीँ संजौली मस्जिद कमेटी अध्यक्ष ने शोएब जमई को उनके मामले में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी है। यही नहीं उन्होंने उन्हें भाजपा की बी टीम भी बता दिया।
वीडियो बनाने वाले शोएब जमई ने की ये मांग
दरअसल, AIMIM नेता शोएब जमई (Shoaib Jamai) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संजौली मस्जिद से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो मस्जिद के आसपास की इमारत को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियों में जमई कह रहे हैं, “मस्जिद के बराबर ही दूसरी इमारतों की भी ऊंचाई है। शोएब जमई ने इस संबंध में हाई कोर्ट में पीआईएल (PIL) दाखिल करने की भी बात कही है।
शोएब जमई ने कहा, शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है, सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है। उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद सात हजार अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया ? उन्होंने कहा कि इस वीडियो में लाइव सबूत है। इसलिए हमारी टीम ने फैसला लिया है कि हम हाई कोर्ट में पीआईएल डालेंगे, ताकि सात हजार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चले। जमई ने हिमाचल कांग्रेस सरकार पर तंज करते हुए हिमाचल में भी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही।
शिमला की #संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है। उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया। इस वीडियो में लाइव सबूत है।… pic.twitter.com/bkjGuSD0rJ
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) September 24, 2024
बाहरी लोगों को मामले में राजनीति न करने की सलाह
वहीँ सोशल मीडिया पर AIMIM नेता शोएब जमई का वीडियो वायरल होने के बाद शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मस्जिद में बहुत से लोग नवाज पढने आते हैं किसी को मना नहीं किया जा सकता। AIMIM नेता शोएब जमई भी नवाज पढने आये थे उसके बाद उन्होंने वीडियो बनाई। लतीफ ने कि शोएब जमई शिमला के नियमों के बारे में नहीं जानते हैं। वह वीडियो में बता रहे थे कि संजौली मस्जिद के आसपास की मंजिलें भी बराबर ऊंचाई की है, लेकिन इन सभी मंजिलों का घरों का नक्शा पास हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम आज भी अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने कहा है कि मस्जिद के जिस हिस्से को अवैध बताया जा रहा है, कमेटी उसे वहां से हटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसमें हिमाचल के कुछ लोग है जो अपनी राजनिति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। हम खुद इस मामले को निपटने में सक्षम है। उन्होंने समुदाय से जुड़े बाहरी समाज के लोगों को मामले से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शोएब जमई को हम नहीं जानते थे कि कौन है वो नमाज पढने आए थे इसलिए उन्हें रोक नहीं सकते थे। ऊपर जाकर उन्होंने वीडियो बनाई। जब वह सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब हमे जानकारी मिली।
घटनाक्रम के बाद शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया
AIMIM नेता शोएब जमई का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि AIMIM नेता शोएब जमई यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं। मस्जिद का मामला एमसी कमिश्नर के कोर्ट में है। उन्होंने वीडियो बनाकर सनसनी फैलाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की वह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
- Kangana Ranaut Apologized: किसान कानून पर दिया बयान, जानिए अब क्यों हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफ़ी
- Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !
- Pushpa 2 The Rule: पुष्पा द रूल के अंगारों गाने पर बच्चों की धांसू डांस प्रस्तुति का ये वीडियो हुआ वायरल..!
- Himachal News: सीएम सुक्खू तबीयत बिगड़ने पर देर रात पहुंचे थे अस्पताल, अब आया ये अपडेट..!
- Shimla Masjid Controversy Live: संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
-
Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई टली, अब 5 अक्तूबर को होगी अगली सुनवाई