Document

Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!

Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!

Sanjauli Masjid Controversy Case: राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद में हाल ही में AIMIM नेता शोएब जमई द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद यह विवाद और उलझता जा रहा है। जहाँ इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष बढ़ता नजर आ रहा है, वहीँ संजौली मस्जिद कमेटी अध्यक्ष ने शोएब जमई को उनके मामले में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी है। यही नहीं उन्होंने उन्हें भाजपा की बी टीम भी बता दिया।

kips

वीडियो बनाने वाले शोएब जमई ने की ये मांग

दरअसल, AIMIM नेता शोएब जमई (Shoaib Jamai) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संजौली मस्जिद से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो मस्जिद के आसपास की इमारत को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियों में जमई कह रहे हैं, “मस्जिद के बराबर ही दूसरी इमारतों की भी ऊंचाई है। शोएब जमई ने इस संबंध में हाई कोर्ट में पीआईएल (PIL) दाखिल करने की भी बात कही है।

शोएब जमई ने कहा, शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है, सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है। उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद सात हजार अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया ? उन्होंने कहा कि इस वीडियो में लाइव सबूत है। इसलिए हमारी टीम ने फैसला लिया है कि हम हाई कोर्ट में पीआईएल डालेंगे, ताकि सात हजार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चले। जमई ने हिमाचल कांग्रेस सरकार पर तंज करते हुए हिमाचल में भी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही।

बाहरी लोगों को मामले में राजनीति न करने की सलाह

वहीँ सोशल मीडिया पर AIMIM नेता शोएब जमई का वीडियो वायरल होने के बाद शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मस्जिद में बहुत से लोग नवाज पढने आते हैं किसी को मना नहीं किया जा सकता। AIMIM नेता शोएब जमई भी नवाज पढने आये थे उसके बाद उन्होंने वीडियो बनाई। लतीफ ने कि शोएब जमई शिमला के नियमों के बारे में नहीं जानते हैं। वह वीडियो में बता रहे थे कि संजौली मस्जिद के आसपास की मंजिलें भी बराबर ऊंचाई की है, लेकिन इन सभी मंजिलों का घरों का नक्शा पास हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम आज भी अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने कहा है कि मस्जिद के जिस हिस्से को अवैध बताया जा रहा है, कमेटी उसे वहां से हटाने के लिए  तैयार है। उन्होंने कहा कि इसमें हिमाचल के कुछ लोग है जो अपनी राजनिति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। हम खुद इस मामले को निपटने में सक्षम है। उन्होंने समुदाय से जुड़े बाहरी समाज के लोगों को मामले से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शोएब जमई  को हम नहीं जानते थे कि कौन है वो नमाज पढने आए थे इसलिए उन्हें रोक नहीं सकते थे। ऊपर जाकर उन्होंने वीडियो बनाई। जब वह सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब हमे जानकारी मिली।

घटनाक्रम के बाद  शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया

AIMIM नेता शोएब जमई का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि AIMIM नेता शोएब जमई यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं। मस्जिद का मामला एमसी कमिश्नर के कोर्ट में है। उन्होंने वीडियो बनाकर सनसनी फैलाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की वह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube