शिमला।
Shimla Firing Case: शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र के मत्याना ने बुधवार सुबह गोलीकांड की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। इस गोलीकांड में दो घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया, जबकि तीसरा घायल ठियोग में उपचाराधीन है।
Shimla Firing Case: शिमला में जमीनी विवाद में चली गोलियां, 3 व्यक्ति घायल

