Shimla News | 03/09/2023
राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां शिमला बस अड्डे के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फूटेज भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस हादसे में शामिल वाहन की पहचान और आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र के कैमरों की फूटेज भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बस स्टैड शिमला में बस के नीचे आए व्यक्ति का सर और मुंह पूरी तरह से किसी वाहन के टायर के नीचे कूचल गया है।
शुरुवाती जानकारी में मृतक व्यक्ति की जेब में अभी तक कोई भी पहचान सम्बन्धित दस्तावेज भी प्राप्त नहीं हुआ है, जिस कारण से व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। मृतक के शरीर को देखकर प्रतीत हो रहा है कि इस व्यक्ति की उम्र करीब 35/40 के बीच हो सकती है, जिसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है।