Document

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

शिमला ब्यूरो|
शिमला पुलिस ने ट्रांसफार्मरों को चोरी करने वाला गिरोह का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चुराए गए ट्रांसफार्मरों को भी बरामद कर लिया है। यह घटना जुब्बल थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपी पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी हैं। आरोपी पिछले तीन सालों से गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

kips1025

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय मेहराजादीन, यशर हुसैन (27), फिरदोस अहमद (21) और शकील अहमद के तौर पर हुई है। आरोपी पहली बार पकड़ में आए हैं। इन आरोपियों ने रोहड़ू, ठियोग और जुब्बल-कोटखाई में 10 जगह ट्रांसफार्मरों को चुराया था। इन्हें पकड़ने के लिए जुब्बल पुलिस ने विशेष जाल बिछाया और शुक्रवार को इन्हें दबोच लिया गया।

पुलिस ने चोरी की गई संपत्ति को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह बड़ा गैंग है और गैंग के और भी सदस्य जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस ने इन पर चोरी के अलावा सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम 1984 के तहत भी कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि इस गिरोह ने पिछले 3 वर्षों में करीब 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था और जुब्बल पुलिस थाना के प्रभारी और उनकी टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को धर दबोचा है, इस मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

बड़ी खबर! सलापड़ में कबाड़ की दुकान से देसी कट्टा और अफीम बरामद

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube