Shimla Crime News शिमला पुलिस की नशा माफिया व ड्रग पैडलरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने 3 लोगों को चिट्टे के साथ दबोचा है। पोअकड़े गए आरोपितों से एक आरोपी मौके से भाग गया था, लेकिन पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम संजौली, ढली की ओर गश्त पर निकली हुई थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि आहलूवालिया भवन कब्रिस्तान में कुछ लोग चिट्टा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यहां पर 3 युवकों सूरज प्रकाश शर्मा पुत्र जीत राम शर्मा निवासी सूरज काॅटेज बाईपास रोड मल्याणा शिमला, त्रिलोक नेगी पुत्र स्वर्गीय मंगतराम निवासी गांव मांडली, डाकघर मसली व तहसील चिड़गांव, और अनुपम ठाकुर पुत्र बलवीर सिंह ठाकुर निवासी गांव व डाकघर कड़ीवन तहसील रोहड़ू को 9.350 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा।
पुलिस को आता देख इन युवकों में से अनुपम ठाकुर मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए आरोपितों के खिलाफ ढली पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अब इनके लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में मामले में अन्य तस्करों के पकडे जाने की भी सम्भावना है।
- Credit Card ग्राहकों के लिए बुरी खबर,अब बैंकों को वसूलने की मिली छूट, बढ़ेगी लेट फीस..!
- FSSAI Advisory: FSSAI ने जारी किया आदेश., डेढ़ महीने से कम एक्सपायरी डेट वाली चीजों की बिक्री पर इसलिए लगाई रोक..!
- Highest Bank FD Rates: जानें फिक्स्ड डिपॉजिट पर कैसे कमा सकते हैं 9% तक ब्याज..!
- Shimla Crime News: शिमला के समरहिल में युवक से पकड़ी 321 ग्राम चरस बरामद
- Shimla Crime News: शिमला में 1.10 किलो चरस समेत व्यक्ति गिरफ्तार