Shimla Tunnel Collapse: शिमला में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब परवाणू से शिमला के लिए निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के तहत संजौली के चलौंठी में स्थित टिटरी टनल अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही टनल में पत्थर और मिट्टी गिरने की शुरुआत हो गई थी। राहत की बात यह है कि सुरक्षा उपायों के चलते इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से पहाड़ी स्थिर करने के लिए काम किया जा रहा था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई चल रही थी। लेकिन खुदाई से टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा धराशाई हो गया और टनल का मुहाना बंद हो गया। फिलहाल, भूस्खलन से ढली जंक्शन के पास नेशनल हाईवे को खतरा पैदा हो गया है और लगातार पत्थर गिर रहे हैं।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टनल के पोर्टल पर मलबा डंप हो गया था, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ, जिससे टनल ढह गई। घटना के तुरंत बाद राहत कार्यों के लिए टीमें मौके पर भेजी गईं और स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है।