Shimla News: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया l प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी करने वारे आग्रह किया गया। उनसे यह भी आग्रह किया गया कि अगले माह से पूर्व की भांति 1 तारीख को ही कर्मचारियों को वेतन मिले ताकि समय पर कर्मचारी अपनी देनदारियां दे सकेl
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस बार वेतन देरी से मिलने के कारण कर्मचारियों को ईएमआई इत्यादि में दिक्कत आ रही है, इसलिए सरकार से निवेदन किया कि इस विषय कर्मचारियों को पढ़ने वाले मुआवजे में रियायत दी जाए । कर्मचारियों के अन्य मुद्दे जिसमें विभागों को सुचारू रूप से चलने के लिए स्वीकृत पद भरे जाएं l इसके आलावा बिजली बोर्ड जिला परिषद एवं अन्य छूटे कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन देने की भी मांग रखी l
