Document

WhatsApp पर चैटिंग से रोका तो पत्नी ने डंडे से भी पीटा पति, तोड़ डाले 3 दांत, मामला दर्ज

28 प्रतिशत यूजर्स छोड़ना चाह रहे हैं व्हाट्सऐप :

शिमला|
शिमला में एक पति को सोशल साइट व्हाट्सऐप पर पत्नी को चैटिंग करने से रोकना महंगा पड़ गया|
पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी| चैट करने से रोकने पर पत्नी खार खा बैठी और पति के दांत ही तोड़ दिए| पत्‍नी का इतने से मन नहीं भरा, तो पति पर डंडों से भी हमला कर दिया|

kips1025

जानकारी के अनुसार, ठियोग थाना क्षेत्र के छैला का यह मामला है| पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए| घटना गुरुवार शाम शिमला से सटे ठियोग में हुई है| घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है|

जानकारी के अनुसार, छैला के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ चैटिंग कर रही थी| जब उसने इस बारे पत्नी से पूछा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई. पत्नी ने उसका रास्ता रोका और उस पर लाठियां बरसाईं और इससे उसके तीन दांत टूट गए|

मामले को लेकर शिमला की एसपी मोनिका ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है| मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मारपीट की वजह क्या रही है?

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube