Document

नगर निगम के वार्डों की रिजर्वेशन लिस्ट जारी होने का शिमला के लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार

शिमला नगर निगम पर कब्जे का सपना, दाव पर भाजपा और कांग्रेस के इन नेताओं की साख

शिमला|
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन शिमला, नगर निगम शिमला चुनाव के 34 वार्डो के आरक्षण का रोस्टर जारी नहीं कर पाया है। राज्य निर्वाचन आयोग में 28 फरवरी को यह रोस्टर जारी करने को कहा था। लेकिन आज 2 दिन बाद भी जिला प्रशासन वार्डों का आरक्षण रोस्टर राज्य चुनाव आयोग को नहीं दे सका है। शिमला के लोग वार्डों की रिजर्वेशन की लिस्ट जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

kips1025

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की इसी महीने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। 6 मार्च से मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिश कर दिया जाएगा। 16 मार्च तक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे। इस बीच अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में गलत प्रकाशित किया गया है तो वह उसे भी ठीक करवा सकते हैं। आयोग 31 मार्च को शिमला नगर निगम चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा।

गौरतलब है कि आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही शिमला नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो जाएंगी। वार्डों के आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू हो जाएगी। दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस में चुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार पर नजर रहेगी। इसलिए आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी आरक्षण रोस्टर पर नजर है। क्योंकि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के बाद शिमला नगर निगम के चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। ऐसे में मुमकिन है कि अप्रैल में कभी भी अधिसूचना जारी की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube