Document

आखिर महिला पुलिस अधिकारी अपने चिन्हित आवास को छोड़कर किसी ओर जगह कब्जा क्यों जमाया है?

आखिर महिला पुलिस अधिकारी अपने चिन्हित आवास को छोड़कर किसी ओर जगह कब्जा क्यों जमाया है?

नाहन (सिरमौर)।
जिला पुलिस कार्यालय नाहन में जुलाई 2020 में बबीता राणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था इससे पूर्व बबीता राणा नाहन में डीएसपी हैड क्वार्टर व बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुकी दे चुकी थीं। हाल ही में बबिता राणा का तबादला हुआ जिसे रद्द कर दिया गया था। पिछले दो सालों से यह महिला अधिकारी विजिलेंस उपाधीक्षक के चिन्हित आवास पर कब्ज़ा जमाये बैठी हैं जो कि नाहन विल्लारोऊंड में हैं। जबकि इनका चिन्हित आवास मुख्यालय के समीप है जो कि खाली पड़ा है।

kips

आवास पद के हिसाब से चिन्हित है इसलिए इसे किसी ओर को आवंटित नहीं किया जा सकता ।
इसी कारण पिछले दो वर्षों से ASP सिरमौर का सरकारी नाहन आवास खाली पड़ा है बरसात के मौसम में तो इसकी हालात दयनीय हो गयी थी।
हैरानी की बात यह है कि किसी अधिकारी ने भी ASP बबिता राणा से जवाब नहीं मांगा यह दूसरी जगह किसी और अधिकारी के चिन्हित आवास में क्यों रह रहीं हैं जबकि इनके लिए चिन्हित आवास खाली पड़ा है। नियमों को दरकिनार करके वो किसी और कि जगह रह रहीं है और उनका अपना आवास खाली होने कारण रख-रखाब को तरस रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube