Document

इस कठिन घड़ी में जनता को कोई परेशानी ना आए इसके लिए हम कटिबद्ध : सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब।
• नुकसान का एसेसमेंट हो रहा है, जल्द विधायक निधि से दूंगा फंड
पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जिस प्रकार से मूसलाधार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस कठिन समय में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा में है और सभी चुने गए प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं, इसी कड़ी में विधायक सुखराम चौधरी अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है।

kips

उनके साथ दौरे में प्रधान सुरेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता राजेश चौधरी,रामेश्वर चौधरी,भजन चौधरी उपस्थित रहे। इस दौरान सुखराम चौधरी ने कोटड़ी ब्यास , गुलाबगढ़, अजीवाला, खारा, जामनीवला क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और उसकी एक रिपोर्ट भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बनवाई। जिसके अंतर्गत जो भी नुकसान क्षेत्र में हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है, नुकसान का एस्टीमेट बनाया जा रहा है और जैसी ही एसेसमेंट तैयार हो जाएगी नुकसान की भरपाई राशि जारी कर दी जाएगी।

सुखराम चौधरी ने कहा कि कई वर्षों बाद इस प्रकार की आपदा का सामना हिमाचल प्रदेश की जनता को करना पड़ा है। कहीं रोड बंद है तो, कहीं पेड़ गिरे है, कहीं रिटेनिंग वॉल टूट गई है तो, कहीं खतरे में घर है । ऐसी परिस्थितियों में जिंदगी कठिन हो जाती है, पर प्रशासन और भाजपा दोनों जन सेवा में कार्यरत है और जिस प्रकार से हम जनता की सेवा कर सकते हैं, वह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे ही एस्टीमेट बन जाएंगे तो मैं अपनी विधायक निधि से भी आवंटित फंड इस भरपाई के लिए जारी करूंगा और जल्द से जल्द उसी राशि से सभी हुए नुकसान को ठीक कराने का प्रयास करूंगा।
जनता को इस कठिन घड़ी में कोई परेशानी ना आए इसके लिए हम कटिबद्ध रूप से काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube