Document

कालाअंब में 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की पत्थरों के नीचे मिली लाश, फैली सनसनी

कालाअंब में 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की पत्थरों के नीचे मिली लाश, फैली सनसनी

सिरमौर|
जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में हरियाणा की सीमा पर पुलिस ने 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की लाश बरामद की है। युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को पत्थरों के नीचे जिस तरह से ठिकाने लगाया गया था, लिहाजा प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है।

kips

जानकारी के अनुसार एक स्थानीय युवती 20 फरवरी से लापता थी परिजनों ने 21 फरवरी को किसी अनहोनी का अंदेशा लेकर युक्ति के लापता होने की कालाअंब थाना में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी।शिकायत के बाद का कालाअंब पुलिस आसपास के क्षेत्रों में फोन लोकेशन के आधार पर लगातार गुमशुदा युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली गई थी। लेकिन युवती को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद 3 मार्च की सुबह युवती का शव अंडर वाला के समीप नाले में जंगल में मिलने की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित टीम पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील किया हुआ है, ताकि एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा सकें। एएसपी बबीता राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला साफ तौर पर हत्या का नजर आता है जिसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पालियो पंचायत के अंधेरी की रहने वाली बलजिंद्र कौर करीब 11 दिन से लापता थी। परिजनों ने 21 फरवरी को अनहोनी का अंदेशा भी जताया था। दरअसल युवती के माता-पिता उसकी नानी की मौत हो जाने पर हरियाणा के मोरनी गांव गए हुए थे। युवती घर पर अकेली थी, शाम को जब उसका भाई घर आया तो वहां घर पर नहीं थी। परिजनों के द्वारा आसपास के घरों में उसकी खोजबीन की गई। मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद सभी जगह पूछताछ करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की की रपट दर्ज करवाई थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube