पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का चुनावी प्रचार जोरों पर है। इस दौरान उनका गांव-गांव में लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने सोमवार सुबह अपना अभियान कोटड़ी ब्यास में जन-सम्पर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाओं से किया। इसके बाद गुलाबगढ़ टोला नगला, अजीवाला कुंडियों जमनीवाला खारा में भी नुक्कड़ सभाएं कर अपने लिए जनता से समर्थन मांगा।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी है और जो भी काम अधूरे रह गए हैं उनको भी जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ साथ सुखराम चौधरी ने स्थानीय जनता से रू-ब-रू हुए और उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से युद्ध स्तर पर जुट जाने की अपील की।
इस दौरान जनता द्वारा किए गए ज़ोरदार स्वागत के लिए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके प्रेम व स्नेह से निश्चित रूप से पहले से अधिक बहुमत के साथ भाजपा पाँवटा व प्रदेश में पुनः वापसी करेगी।