सिरमौर।
छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी, धौलाकुआं, जिला सिरमौर द्वारा किया गया, जोकि पुलिस फायरिंग रेंज जुड़ा का जोहढ़, नाहन में संपन्न हुई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस प्रतिभागी आगामी तैयारी कैंप के लिए चयनित किए गए हैं, जोकि 25 नवंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी में ही लगेगा।
प्रदेश के यह पुलिस प्रतिभागी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु 7 जनवरी को तमिलनाडु जाएंगे। श्रीमती शुभ्रा तिवारी हीरा, भारतीय पुलिस सेवा समादेशक, 6वी भारतीय आरक्षित वाहिनी द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु रिटायर्ड हेड कांस्टेबल युद्धवीर सिंह और शूटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री विभूति जी का धन्यवाद किया गया। शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन हेतु श्री वीर बहादुर एडिशनल एसपी बतौर रेंज ऑफिसर और श्री विक्रम सिंह पुलिस उपाधीक्षक बतौर बट ऑफिसर तैनात रहे। इस प्रतियोगिता में 126 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 21 महिला तथा 105 पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए।