Document

पकड़ा गया शिमला आईजीएमसी से फरार हुआ हत्या का आरोपी गुरविंदर

पकड़ा गया शिमला आईजीएमसी से फरार हुआ हत्या का आरोपी गुरविंदर

प्रजासत्ता
आईजीएमसी शिमला से फरार हत्या के आरोपी गुरविंदर को सिरमौर पुलिस ने पंजाब में उसके ठिकाने से दबोचने में सफलता हासिल की है। वीरवार शाम अंडर ट्रायल कैदी की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम उसे लेकर वापस पहुंच गई है । फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पंजाब पुलिस द्वारा भी हिमाचल पुलिस की मदद को गई ।

kips

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शिमला पुलिस को भी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े आईजीएमसी से फरार होने के बाद वह पंजाब की तरफ चला गया था , लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा था। उन्होंने गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस का मदद करने पर आभार प्रकट किया है।

बता दें कि आरोपी बद्दी में स्कूल प्रिंसिपल की हत्या का आरोपी था। बीते दिन इलाज के लिए इसे आईजीएमसी ले जाया गया था जहां से यह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।

आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस चैन से नहीं बैठी । अपराधी गुरविंदर द्वारा किसी भी तरीके से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था । यही कारण था कि उस तक पहुंचने में पुलिस को मुश्किल हो रही थी । लेकिन आखिर कार पुलिस को उसे दबोचने में सफलता हाथ लग गई ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube