आज अपने दर्जन साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी पाँवटा साहिब मंडल के अध्यक्ष रणवीर सिंह राणा
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने भाजपा का पटका पहनाकर रणबीर सिंह राणा को भाजपा में शामिल
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि आपका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत अभिनंदन है और निश्चित तौर पर आपके आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है इस संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू होगी
अन्नदाता सम्मान निधि में किसानों को 3000 रू सालाना देंगे।
8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा
5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
हर गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जाएगा
गर्भवती महिलाओं को 25000 रू देंगे
6 से 12 तक की छात्राओं को साइकिल देंगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली ल़डकियों को स्कूटी देंगे
हर जिले में 2 छात्रावासों का निर्माण करेंगे
बीपीएल परिवारों की ल़डकियों को विवाह में शगुन योजना राशि 31000 से बढ़ाकर 51000 करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सुखराम चौधरी बनकर काम करें
और भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को पहले से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने का काम करें
उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं जो हमेशा जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं
इसके कार्यक्रम के बाद गोंदपुर ट्रक यूनियन में यूनियन के अध्यक्ष बलजीत नागरा व ट्रक यूनियन आपरेटरों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया