Document

पांवटा साहिब से पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक निगम तपिंदर सैनी ने भी प्रस्तुत की कांग्रेस से टिकट की दावेदारी

पांवटा साहिब से पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक निगम तपिंदर सैनी ने भी प्रस्तुत की कांग्रेस से टिकट की दावेदारी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा सीट से पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक निगम तपिंदर सिंह सैनी ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। तपिंदर सिंह सैनी पिछले 40 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और 2003 से लगातार पार्टी से टिकेट की मांग कर रहे हैं।

kips

हालांकि पांवटा साहिब से पूर्व विधायक किरनेश जंग के अलावा कई अन्यों ने टिकट को लेकर दावेदारी प्रस्तुत की है। मौजूदा समय में भाजपा के मंत्री सुखराम चौधरी यहां से विधायक है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किरनेश जंग पर भरोसा जताया था लेकिन वह पिछला चुनाव हार गए थे। अब कांग्रेस पार्टी यहां से किसको टिकट देती है यह तो वक्त ही बताएगा ।
फिलहाल तो चुनाव नजदीक आते ही टिकट के दावेदारों ने अपना अपना प्रचार करना शुरू कर दिया।
बता दें कि पांवटा साहिब में अल्प संख्यक वोट 15000 के करीब है, जो चुनाव में काफी प्रभावित करता। अल्प संख्यक चेहरा होने के होने के कारण ऐसे में उन्हें भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube