जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा सीट से पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक निगम तपिंदर सिंह सैनी ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। तपिंदर सिंह सैनी पिछले 40 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और 2003 से लगातार पार्टी से टिकेट की मांग कर रहे हैं।
हालांकि पांवटा साहिब से पूर्व विधायक किरनेश जंग के अलावा कई अन्यों ने टिकट को लेकर दावेदारी प्रस्तुत की है। मौजूदा समय में भाजपा के मंत्री सुखराम चौधरी यहां से विधायक है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किरनेश जंग पर भरोसा जताया था लेकिन वह पिछला चुनाव हार गए थे। अब कांग्रेस पार्टी यहां से किसको टिकट देती है यह तो वक्त ही बताएगा ।
फिलहाल तो चुनाव नजदीक आते ही टिकट के दावेदारों ने अपना अपना प्रचार करना शुरू कर दिया।
बता दें कि पांवटा साहिब में अल्प संख्यक वोट 15000 के करीब है, जो चुनाव में काफी प्रभावित करता। अल्प संख्यक चेहरा होने के होने के कारण ऐसे में उन्हें भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है।