Document

पांवटा से जीत का चौका लगाने की तैयारी में ऊर्जा मंत्री सुखराम, डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क अभियान में जुटे

पांवटा से जीत का चौका लगाने की तैयारी में ऊर्जा मंत्री सुखराम, डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क अभियान में जुटे

पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा सीट से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा बूथ न० 7 ग्राम बैंकुआ में डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क अभियान में भाग लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान बलबीर धीमान, भाजपा प्रदेश ओ.बी.सी. मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी रमेश चंद्र, रोहित चौधरी, राम प्रसाद, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गगन कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार, नंद लाल, प्रेम कुमार, गौरव कुमार व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

kips

इस दौरान सुखराम चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में हिमाचल व पांवटा में बहुत विकास किया है व आगे भी विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार की विकास की नीतियों को देखकर लोगों ने भी मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलना है, जिसके चलते पांवटा व हिमाचल में बीजेपी पार्टी भारी सीटों से जीतकर सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगो ने मिलकर उन्हें जन समर्थन मिल रहा है उस से ये स्पष्ट होता है कि पाँवटा के साथ-साथ समस्त प्रदेश में पुनः कमल खिलेगा।

बता दें कि सुखराम चौधरी इस बार फिर छठी बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। सुखराम चौधरी की सादगी के लोग कायल हैं। इनको ऊर्जा मंत्री का दायित्त्व भी वैसे ही नहीं मिला है। इस पद तक पहुंचने के लिए इन्होंने कठिन तपस्या की है तभी पांवटा साहिब से तीन बार विधायक बने हैं। अब चौका लगाने की तैयारी है। एक वक्त ऐसा था जब सिरमौर की पांचों सीटों पर कांग्रेस का एकछत्र साम्राज्य था। लेकिन इस राजनीति के चाणक्य ने कांग्रेस के किले को भेदने के लिए रात-दिन एक किया। ऊर्जा मंत्री के साथ जन संपर्क अभियान में जुड़े रमेश चंद्र, रोहित चौधरी , राम प्रसाद, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गगन कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार, नंद लाल, प्रेम कुमार, गौरव कुमार ने कहा कि लोगों से मिल रहे रुझानों में इस बार फिर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भारी मतों से जीत रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube