रेणुकाजी|
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने दिल्ली में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाक़ात की तथा विभिन्न ममुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विनय कुमार ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति का सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस हाईकमान व प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार प्रकट किया ।
विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले दो दिनों से वह दिल्ली में है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा के साथ 20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयेजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा आज दिल्ली में प्रभारी राजीव शुक्ला से आगामी हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत तौर पर चर्चा हुई । विनय कुमार ने कहा कि प्रभारी राजीव शुक्ला ने उन्हें विशेष रूप से हिमाचल कांग्रेस के चुनावों को लेकर दिल्ली बुलाया तथा प्रदेश कांग्रेस एवं संगठन के कई मुद्दों को लेकर चर्चा की ।
विनय कुमार ने कहा कि दिल्ली में उन्होंने कई वरिष्ट काँग्रेस नेताओं से मुलाक़ात की तथा हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति शीघ्र ही बैठक करके टिकटों का फैसला करेगी तथा हिमाचल में कांग्रेस मज़बूती से चुनाव लड़ेगी ओर प्रदेश में 2022 काँग्रेस की सरकार बनेगी ।