नाहन |
जिला सिरमौर में 16 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपित युवक ने नाबालिग छात्रा से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसके बाद वह उसको बहला फुसलाकर किराए के कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। पूरी घटना का उस समय पता चला जब, नाबालिगा की तबीयत बिगड़ गई।
आरोपी युवक कालाअंब के खैरी क्षेत्र का रहने वाला है।
वारदात के बाद पीड़िता को हालत ठीक न होने पर अस्पताल पहुंचाया गया, फ़िलहाल पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है। शुरूआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने नाहन शहर में मकान किराए पर लिया हुआ था, वो कभी कभार यहां आया करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिहाजा इस घटना से जुड़े तथ्य बाद में ही सामने आएंगे, लेकिन यह पता चला है कि पीड़िता को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज लाया गया था, मेडिकल कॉलेज से ही पुलिस को दुराचार की इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।
उधर, डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी। पीड़िता के बयान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से भी पूछताछ जारी है।