Document

सिरमौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहन से पकड़ी 27 पेटी अवैध शराब

सिरमौर पुलिस की विशेष टीम द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन को सीज करते हुए 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। एसपी सिरमौर रमकुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने उक्त वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की है । उन्होंने बताया कि इन पेटियों में करीब 300 से अधिक शराब की बोतलें कब्जे में ली गई हैं। उन्होंने बताया कि संगड़ाह क्षेत्र में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

सिरमौर।
सिरमौर पुलिस की विशेष टीम द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन को सीज करते हुए 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

kips

एसपी सिरमौर रमकुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने उक्त वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की है । उन्होंने बताया कि इन पेटियों में करीब 300 से अधिक शराब की बोतलें कब्जे में ली गई हैं। उन्होंने बताया कि संगड़ाह क्षेत्र में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube