सिरमौर।
सिरमौर पुलिस की विशेष टीम द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन को सीज करते हुए 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।
एसपी सिरमौर रमकुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने उक्त वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की है । उन्होंने बताया कि इन पेटियों में करीब 300 से अधिक शराब की बोतलें कब्जे में ली गई हैं। उन्होंने बताया कि संगड़ाह क्षेत्र में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।