सिरमौर।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के मामले को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई थी। शहीद को ईंट-डंडों से व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया। शुरूआती जांच में मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ संबंध इस हत्याकांड की वजह मानी जा रही है।
वीरवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत जगतपुर क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के शव की सूचना वीरवार सुबह मिली थी। इसके बाद एएसपी सोमदत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई। मृतक की पहचान शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई। उन्होंने खुद भी मौके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही घटनास्थल से सबूत भी उठाए गए।
एसपी ने बताया कि फोन डिटेल आदि की जांच के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के मामले को क्रेक किया। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में जगतपुर गांव के ही एक व्यक्ति 27 वर्षीय सलमान उर्फ फतू पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ सबूतों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। 4 से 5 घंटे में पुलिस ने इस केस को सुलझा दिया।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह जो सामने आ रही है कि उसमें मृतक की पत्नी व आरोपी सलमान के बीच आपस में लगातार फोन बातचीत होती रही है। साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि दोनों के बीच में मृतक शाहीद रोड़ा बन रहा था। फिलहाल हत्याकांड में मृतक की पत्नी की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नजर नहीं आई है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करेगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।