सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने का बिल राज्यसभा से भी पारित हो गया। राज्यसभा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में शामिल करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। दोनों सदनों से बिल पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, यह विधेयक हिमाचल प्रदेश के उन क्षेत्रों के लोगों के लिए लाया गया, जो वर्षों से सुदूर, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के साथ रह रहे हैं। हाटी समुदाय को लंबे कालखंड तक न्याय नहीं मिल पाया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब यह विधेयक पारित हो रहा है।
उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश की आबादी के अनुसार वहां अनुसूचित जनजाति के सदस्यों की संख्या साढ़े तीन लाख थी। हाटी समुदाय को मिलाकर यह संख्या साढ़े पांच लाख हो जाएगी। मंत्री के जवाब के बाद सदन ने ध्वनि मत से ‘संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022’ को पारित कर दिया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे चुकी है।