Document

उर्जामंत्री के प्रयासों से भाजपा सरकार ने पाँवटा विधानसभा में लिखी विकास की नयी गाथा :- रोहित

उर्जामंत्री के प्रयासों से भाजपा सरकार ने पाँवटा विधानसभा सभा में लिखी विकास की नयी गाथा :- रोहित

पांवटा साहिब|
भाजपा के मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 5 वर्षों में पाँवटा साहिब विधानसभा सभा में विकास की नयी गाथा लिखी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने पांवटा साहिब के लिए सौगातें दी है जिनमे से

kips
  • बाता नदी पर किशनपुरा-संतोषगढ़ पुल लगभग 19 करोड़ की लागत से बनकर तैयार।
  • गिरी नदी पर रामपुर घाट-मानपुर देवड़ा पुल लगभग 19.07 करोड़ की लागत से बनकर तैयार।
  • तहसील भवन पाँवटा साहिब का निर्माण 2.36 करोड ।
  • FIRE BRIGADE पांवटा साहिब भवन का निर्माण 3.64 करोड़ ।
    पुलिस थाना पाँवटा साहिब के भवन का निर्माण 6.18 करोड़
  • बाढ नियंत्रण के लिए यमुना नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 251 करोड़ स्वीकृत।
  • बाढ नियंत्रण के लिए गिरी नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 24.77 करोड़ स्वीकृत।
  • पांवटा शहर की सीवरेज स्कीम हेतु 11 करोड़ स्वीकृत ।
  • ग्राम पंचायत शिवा के रूदाना गाँव में पेयजल स्कीम 11.64 लाख
  • किसानों की गेहू की फसल खरीद के लिए FCI के माध्यम से उचित व्यवस्था बना रिकॉर्ड फसल खरीद, 24 घंटे में भुगतान । 35000 क्विंटल के लगभग गेहूं की खरीद हुई ।
  • पाँवटा साहिब विधानसभा में किसान सम्मान निधि से 7560 किसानों को प्रति वर्ष 6000 रू. की राशि वितरित की जा रही है।
  • पाँवटा साहिब विधानसभा में 21 नये सामुदायिक भवनों का निर्माण।
  • पांवटा साहिब विधानसभा में 9 नए महिला मंडल भवनों का निर्माण ।
  • पांवटा साहिब विधानसभा में 2 नए नव युवक मंडल भवनों का निर्माण।
  • संपर्क मार्ग राजपुरा से कुलथिना का निर्माण लगभग 20 लाख रुपये खर्च।
  • आंज भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों में 34 सड़कों का निर्माण और 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 161 घर व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 47 घर एवं नगर परिषद में 195 घर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत।
  • 33 KV सब स्टेशन GIS पाँवटा साहिब का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत – 8.68 करोड़।
  • 33 KV सब स्टेशन जगतपुर-जोहडो का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत -6.82 करोड ।
  • 33 KV सब स्टेशन नघेता स्वीकृत हुआ 6.71 करोड़
  • पुराने 33 KV सब स्टेशन बद्रीपुर का संवर्धन कार्य 1.59 करोड
  • 33 KV सब स्टेशन पुरुवाला का संवर्धन कार्य 1.10 करोड ।
  • मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत 315 घरो को मुफ्त कनेक्शन विधानसभा में उपलब्ध कराए।
  • कृषि सिचाई ट्यूबवेल को 134 कनेक्शन फ्री में किए गये।
  • MINOR WORKS के लिए 50 लाख स्वीकृत करवाये।
  • पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लाभग 157 नए ट्रांसफार्मर लगाये गये या अपग्रेड कराए गये।
  • पाँवटा साहिब के रामपुर घाट मेंEco PARK लगभग 7 हेक्टेयर में 90 लाख की लागत से तैयार।
  • पाँवटा साहिब वन क्षेत्र में लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर 1 लाख से अधिक पौधे लगाये गये।
  • FRA में 30 सड़कों के निर्माण की अनुमति दी गई जो कई सालों से लंबित पडी थी

उन्होंने कहा कि यह सब विकास कार्य माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों द्वारा पाँवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में करवाये गये हैं। इन सभी विकासात्मक कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और पुन सुखराम चौधरी जी को बाहरी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube