रेणुकाजी|
ददाहू में आयोजित तीन दिवसीय सेवादक प्रशिक्षण शिविर का समापन बड़सर के विधायक एवं पूर्व सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा किया गया|इस मौके पर विशेष रूप से स्थानीय विधायक विनय कुमार, प्रभारी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल रामविलास रावत, सेवादल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा, शिविर कमांडेंट एमएल कौंडल, महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष रीना पुंडीर, पंजाब महिला कांग्रेस सेवादल प्रभारी ज्योति खन्ना इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे । कांग्रेस सेवा दल रेणुका जी इकाई द्वारा ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर ददाहू में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर बुधवार को संपन्न हुआ।
समापन्न समारोह मे विधायक एवं पूर्व सीपीएस इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि, ऐसे शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा व इतिहास जानने का सुनहरा मौका मिलता है। उन्होंने कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन मे अनुशासन को अपनाएं तथा सेवादल संगठन के विचारों को अपनाएं। उन्होंने स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा सेवादल प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि, सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और यह कार्यकर्ताओं मे समाज मे प्रति सेवा भाव पैदा करता है तथा उन्हे वैचारिक तौर पर मजबूत करता है।
इस दौरान विधायक विनय कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को अनुशासन में रहकर शिविर को सफल बनाने के लिए सराहना की तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि शिविर में सीखी गई विचारधारा को गांव गाँव तक पहुंचाए ओर 2022 के चुनावों के लिए जनता को जागरूक करें । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, जयगोपाल शर्मा,ओपी ठाकुर , श्यामा ठाकुर, रामलाल शर्मा, विनोद कंठ, हरिंदर शर्मा, प्रदीप सूर्या, ओमप्रकाश, सुरेश शर्मा, अजय भारद्वाज, श्यामा ठाकुर, मोहन शर्मा व यशवंत ठाकुर, केएन शर्मा, सहित 250 प्रशिक्षक मौजूद रहे ।