प्रजासत्ता|पांवटा साहिब
पूर्व विधायक और ऊर्जा मंत्री में ज़ुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को आमने-सामने बैठकर खुली चुनौती दी थी वही आज पूर्व विधायक किरनेश जंग ने चौधरी सुखराम पर जुबानी हमला के पलटवार करते हुए कहा कि वह कई बार चौधरी सुखराम को। सामने आने के लिए ललकार चुके हैं परंतु चौधरी सुखराम कभी भी सामने नहीं आए
दूध का दूध और दूध का पानी होगा अलग आओ ऊर्जा मंत्री जी कभी सामने बैठो
