Document

नाहन: पुलिस और एसआईयू टीम की बीजेपी नेता के घर पर छापेमारी, चंडीगढ़ मार्का शराब की 78 पेटियां बरामद

नाहन में पुलिस और एसआईयू की टीम ने बीजेपी नेता के घर पर छापेमारी

नाहन|
सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र की माजरा पुलिस तथा एसआईयू की संयुक्त कार्यवाही अभियान में एक शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता एवं कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अमर सिंह और उसके परिवार के सदस्य पहले भी कई बार शराब की तस्करी में पकड़े गए हैं। इन पर शराब तस्करी के कई मामले चल रहे हैं। कई वर्षों से अमर सिंह अवैध शराब की तस्करी में लगा हुआ है।

kips1025

जानकारी के अनुसार एसआईयू को जानकारी मिली थी कि भाजपा नेता एवं कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह ने अपने घर में अवैध शराब छिपा कर रखी है। जिस पर एसआईयू टीम तथा माजरा पुलिस कई दिनों से निगरानी रख रही थी। सोमवार सुबह माजरा पुलिस और एसआईयू टीम ने संयुक्त रूप से कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर पर दबिश थी। सारे घर छानबीन के बाद घर की धरातल मंजिल के नीचे बने एक अंडरग्राउंड टैंक में 78 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 45 पेटी देसी शराब, 20 पेटियां बियर तथा 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इन सभी शराब की पेटियों पर सेल फॉर ओनली चंडीगढ़ लिखा हुआ है।

पुलिस ने अमर सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। एसआईयू तथा माजरा पुलिस छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमर सिंह इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से लेकर आया। इसी के साथ, शराब पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में कहां सप्लाई की जानी थी।

उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर की धरातल मंजिल से यूटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब की 78 पेटियां बरामद करने की पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube