Document

पांवटा में स्मार्ट क्लासेस में कमीशन मांगने वाले प्रिंसिपल और टीचर सस्पेंड

सस्पेंड

पांवटा साहिब|
सिरमौर की तारूवाला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से कमीशनखोरी के कथित ऑडियो के सामने आने के बाद कमीशन मांगने वाले कथित मुख्याध्यापक और टीचर को शिक्षा मंत्री द्वारा सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं| वीरवार को मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कर्मचंद भी स्टाफ सहित स्कूल पहुंच गए। दोपहर तक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा था।

kips

बता दे की ऑडियो में स्मार्ट क्लास के नाम पर 8 लाख के कंप्यूटर खरीदे गए थे जिसमें 1 लाख 60 हजार कमीशन मांगी जा रही थी पांवटा के चंद मीडियाकर्मियों द्वारा शिक्षा विभाग में कमीशन खोरी को लेकर इस खबर को जिम्मेदारी के साथ प्रकाशित किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने ऑडियो और सन्लिप्त मुख्याध्यापक व टीचर के नाम मांगे थे शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश गोविंद ठाकुर ने घूसखोरी पर जीरो टोलरेंस बरतते हुए सन्लिप्त प्रिंसिपल और टीचर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला
पांवटा साहिब के तारूवाला सहित जिला सिरमौर में कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए बनाई जा रही है । वहीं पांवटा तारूवाला में एक युवा और नए बिजनेस में उतरे कम्प्यूटर विक्रेता से 8 लाख कंप्यूटर के कम्प्यूटर तीन महीने पहले खरीदे गए इस खरीद-फरोख्त में कंप्यूटर विक्रेता से 20% यानी तकरीबन 1 लाख 60 हजार रूपये की डिमांड की गई । सिर्फ इतना ही नहीं इस यूवक को कम्प्यूटर इंस्टॉल भी करने नहीं दिए जा रहे थे।

इस ऑडियो में तारूवाला सीनियर सेकेंडरी के एक टीचर हरदीश अपने साहब (मुख्याध्यापक) के नाराज होने की बात भी कर रहे हैं और यह भी कह रहा है की कमीशन दो कंप्यूटर इंस्टॉल करो और साहब तुरंत आपकी पेमेंट रिलीज कर देंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube