Document

पांवटा साहिब एनएच पर अवैध कब्जा कर हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

पांवटा साहिब एनएच पर अवैध कब्जा कर हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब में कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे के किनारे अवैध कब्जा करना प्रारंभ कर दिया है विभाग भी ऐसे शातिर लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जबकि ऐसे लोगों ने सड़क के किनारे अवैध निर्माण कर शेड आदि डालने शुरू कर दिए हैं कुछ छोटे भैया नेता भी ऐसे लोगों को एनएच के किनारे कब्जा करने के लिए उकसा रहे हैं अब देखना यह होगा कि अवैध कब्जा करने वाले ऐसे बेईमान लोगों के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई होगी तथा हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपाल ना करवाई जाएगी बद्रीपुर चौक से लेकर रैनबैक्सी चौक तक अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।

kips

हाईकोर्ट ने राज्य के सभी नेशनल, स्टेट हाईवे और सड़कों से तीन माह में अवैध कब्जे हटाने के हिमाचल प्रदेश सरकार को आदेश दिए थे । न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने आदेशों की अनुपालना के लिए मुख्य सचिव को सुनिश्चित करने को कहा था ।

कोर्ट ने कहा कि कब्जा धारकों की ओर से अपनी आजीविका के लिए सड़क किनारे बनाए अस्थायी निर्माणों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जे हटाने को कोर्ट कर्तव्य बाध्य है। अदालत ने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को दयाभाव के आधार पर नहीं बख्शा जा सकता।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube