प्रजासत्ता|पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने झूठी शादी रचा कर नगदी गहने लूट लेने वाले गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए मामले ने दो युवतियों को गिरफ्तार भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून को बब्बर सिंह, निवासी गांव पीपलीवाला, तहसील बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा में पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई। उसने शिकायत में कहा कि उसके जानकारी दो व्यक्तियों पृथी सिंह निवासी ग्राम बिहटा, बिलासपुर, हरियाणा और ऋषि पाल निवासी ग्राम मंगलोर, बिलासपुर, हरियाणा ने उससे संपर्क किया।
पांवटा साहिब : पुलिस ने झूठी शादी रचा कर नगदी गहने लूट लेने वाले गिरोह का किया भांडा फोड़
