पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब में जामनीवाला स्थित फार्मा कंपनी में काम करने वाली एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया की उसकी शादी 2007 में शिलाई उपमंडल के भटोडी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी तथा उसके तीन बच्चे भी हैं। आपसी तालमेल न होने की वजह से रिश्ता तलाक के तक पहुंच गया।
पीड़िता की मुलाकात तीन साल पहले उसकी मुलाकात कंपनी में काम करने वाले पंजाब के रूपनगर के रहने वाले गरीश चंद्र पुत्र शेखर चंद से हुई। पीड़िता ने कहा की आरोपी गरीश ने करीब तीन साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
डीएसपी बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही अम्ल लाई जा रही है।