प्रजासत्ता|
माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 3.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। माजरा पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पांवटा साहिब की तरफ स्मैक लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही माजरा पुलिस ने पुरूवाला के समीप नेशनल हाईवे पर नाका लगाया।
नाके के दौरान सामने से एक व्यक्ति एचपी 17 बी 4157 बाइक पर सवार होकर आया तो पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान रवि कुमार पुत्र मेहर सिंह निवासी संतोषगढ़ पुरूवाला के पास है 3.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।