विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीरवार 10 नवंबर को पांवटा साहिब के विशाल नगर परिषद मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक एक ओर जहां पांवटा साहिब में कांग्रेस किसी स्टार प्रचारक को लाने में अभी तक नाकाम रही है वहीं, भाजपा के तीसरे स्टार प्रचारक पाँवटा साहिब पंहुच रहे हैं।
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपनी चुनावी जनसभाएं कर कार्यकर्ताओं मे जोश भर चुके हैं। इस श्रृंखला में गुरूवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुखराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पांवटा साहिब पहुंचेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांवटा साहिब के विशाल नगर परिषद मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनसभा में शिरकत कर अमित शाह के विचार सुनने की अपील की है।