Document

पांवटा साहिब में 168 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पांवटा साहिब में 168 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पांवटा साहिब |
सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के तहत माजरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 168 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलजार पुत्र युसुफ अली निवासी गांव भगवानपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर जिसकी करीब उम्र 53 साल है। ये नशीले कैप्सूल बेचने का नाजायज धंधा करता है।

kips

इसके बाद पुलिस की टीम NH-07 से पांवटिका फैक्ट्री की तरफ जाती सड़क पहुंची तो पुलिस को दिखा एक व्यक्ति ने हाथ मे कैरी बेग पकड़ रखा था तथा सरकारी गाड़ी को देखकर एकदम से फैक्ट्री की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया।

इसको पूछने पर इसने अपना नाम गुलजार निवासी गांव भगवानपुर पांवटा साहिब बताया। इसके कैरी बैग की तलाशी पर प्रतिबंधित Salt Tramadol Hydrochloride मार्का Pyeevon Spas Plus के 168 नशीले कैप्सूल मिले। पुलिस ने NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के बाद भी नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है पुलिस भी इस काम में जुटी हुई है लेकिन तस्कर भी बाज नहीं आ रहे हैं।‌डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube