पांवटा साहिब|
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 2 में स्थित तिब्बती कॉलोनी भूपुर के निकट यमुना के पानी के बीच एक तिब्बती समुदाय की युवती का शव बरामद हुआ है, शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिस कारण यह अंदेशा बना हुआ है कि शव किसी स्थानीय तिब्बती युवती का है या यमुना के पानी के बहाव में कहीं और से आया है ।
लाश को स्थानीय लोगों की मदद से नदी के पानी से निकलकर ट्रैक्टर ट्रॉली मे रखी गई । लाश की हालत देख कर लगता है कि काफी दिनों से पानी में है। आसपास पूछताछ में भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतका के शरीर मे हुड व जिन्स की पेन्ट पहनी हुई पाई गई, हुड मे NEVER GIVE UP लिखा हुआ है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा लिया है । लाश को शव गृह पांवटा साहिब मे शिनाख्त हेतु रखा गया है ।
मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की हैं। उन्होंने कहा कि अज्ञात महिला के शव को लेकर पड़ौसी राज्य उतराखण्ड के पुलिस थाना विकासनगर, सहसपुर व पुलिस चौकी कुल्हाल को अवगत करवाया गया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। आगामी जांच जारी हैं।