पांवटा साहिब|
पांवटा साहिब में एक 15 वर्षीय दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पांवटा साहिब थाना पुरूवाला के अंतर्गत एक 50 वर्षीय (सहारनपुर निवासी) व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर एक 15 वर्षीय दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं ।
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय व्यक्ति नशे की हालत में नाबालिक दिव्यांग के घर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया परिवार को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होंने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि बाल दुष्कर्म को लेकर मामले लगातार बढ़ रहे हैं पिछले 1 महीने में बच्चों पर दुष्कर्म को लेकर एक दर्जन के करीब लोग गिरफ्तार हुए हैं जो कि एक चिंता का विषय जरूर है वहीं दूसरी और बाल अपराध पर जिस तेजी के साथ एनजीओ को काम करना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है यह भी एक बड़ा कारण है कि बाल अपराध बढ़ते नजर आ रहे हैं।