Document

पांवटा साहिब : ब्राइट फाउंडेशन एकेडमी के वार्षिकोत्सव मे बच्चों की उम्दा परफॉर्मेंस

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में यमुना विहार कॉलोनी में स्थित ब्राइट फाउंडेशन एकेडमी प्ले स्कूल के एनुअल डे फंक्शन पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने उम्दा परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लेते हुए खूब तालियां बटोरी। स्कूल की प्रिंसिपल मंजू थापा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया

kips

इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए शहर में ब्राइट फाउंडेशन एकेडमी स्कूल का कंट्रीब्यूशन काफी सराहनीय है। एनुअल फंक्शन में जहां छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित पेरेंट्स और अतिथियों की तालियां बटोरी।वही अपने मनमोहक परिधानों से भी ध्यान आकर्षित किया। जहां पांव में पायल , बम बम भोले , और पहाड़ी नाटी ओर कई का मनमोहक एक्ट और डांस के जरिए बच्चों ने एनुअल फंक्शन को यादगार बनाया।

इस अवसर पर सभी स्कूल के बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे बच्चों की वृद्धि बेहतरीन प्रस्तुति के लिए स्कूल की अध्यापिकाए   पिछले काफी दिनों से बच्चों को कड़ी मेहनत से तैयारी करवा रही थी स्कूल के चेयरमैन एम बी थापा ने मोजूद सभी लोगों का इस फंक्शन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया गौरतलब है कि ब्राइट फाउंडेशन एकेडमी स्कूल जो की एक प्ले स्कूल है शहर में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन स्कूल माना जा रहा है |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube